ब्रिज विहार चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल पर अवैध वसूली का आरोपl

लोनी, साईं बाबा क्षेत्र में छोटे-मोटे माल की सप्लाई करने वाले कल का मॉडल निवासी एक गरीब कारोबारी ने एक हेड कांस्टेबल पर जो थाना लिंक रोड क्षेत्र की ब्रिज विहार चौकी पर तैनात है माना रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया हैl घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर के केस की तहकीकात साहिबाबाद को सौंप दी हैl वायरल वीडियो में एक आदमी जो अपना नाम सतनाम निवासी कड़कड़ मॉडल बता रहा है इसका कहना है कि वह साहिबाबाद क्षेत्र में दुकानों में सांप सप्लाई करता है इससे लिंक रोड थाने की ब्रिज बिहार पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार जबरदस्ती प्रत्येक माह वसूली करता हैl कई बार इन से पैसे लेने की वजह जानना चाहे तो इसका कहना था क्या वह चित्र में सप्लाई करना चाहता है तो पैसा देना ही पड़ेगाl वायरल वीडियो में सतनाम का कहना है कि चाप की सप्लाई से इसे इतना ज्यादा बचत नहीं होती है कि वह पुलिस को दे सकेl और इनकी पत्नी लगातार बीमार भी रहती है पुलिस को देने के बाद इनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बसते ऐसी स्थिति में इसे कहां से हर महीने ₹1000 रुपयाला कर रुपए लाकर रुपए देl वायरल वीडियो पुलिस के आला आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद एसएसपी ने इसका नोटिस लिया और ऐसे एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार वायरल वीडियो की बुनियाद पर दिव्या चौकी पर तैनात विजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया हैl 
          मामले की जांच डॉ राकेश मिश्रा सीओ साहिबाबाद के सुपुर्द कर दी गई हैl  याद रहे कि इससे पहले भी रिश्वत के मामले में साहिबाबाद पुलिस स्टेशन चर्चाओं में रहा हैl इसी थाने पर तैनात उस वक्त की हैसियत से लक्ष्मी चौहान s.i. नवीन पचौरी समिति सात पुलिसकर्मियों पर यहां अपनी पोस्टिंग के दौरान ₹7000000 हड़पने का आरोप हैl इस मामले को तमाम फरार आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैl


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर