शाहजहांपुर क्षेत्र के कलान में  *दिल्ली से खरीदकर नकली सोना लाते थे ओडिशा के टप्पेबाज

जनपद शाहजहांपुर,,


             शाहजहांपुर क्षेत्र के कलान में 
*दिल्ली से खरीदकर नकली सोना लाते थे ओडिशा के टप्पेबाज*


नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले ओडीशा के गिरोह को जेल भेज दिया गया।


, कलान, शाहजहांपुर : नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले ओडिशा के गिरोह को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली से नकली सोना लेकर यहां बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।


मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम मुजरिया के पास तड़के करीब चार बजे ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर टुन्नू मुंडा, भरत मुंडा, टुट्टूदास व उसकी पत्नी मानिनी निवासी उड़ीसा के जनपद भदरक के थाना कुरावदी, महिला रानीरस व एक चार वर्षीय बच्चा इसी जिले के ग्राम कोरांडी, रानी मुंडा ओडिशा के जनपद भदरक के थाना धमनागढ़ को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। 


कस्बे के सराफा व्यापारी मोहित गुप्ता ने सभी पर नकली सोना बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल दिया गया। आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली से सोना खरीदकर यहां लाते थे। इसके बाद जलालाबाद व कलान क्षेत्र में इसे बेच देते थे।


बच्चा भी गया जेल


उड़ीसा के जनपद भदरक के थाना कुरावदी निवासी रानीरस के साथ उसके चार वर्षीय बच्चे को भी कोर्ट में पेश किया गया। बच्चा भी रानीरस के साथ जेल भेजा गया।


दिल्ली से नकली सोना खरीदकर यहां बेचने का मामला सामने आया है। कहां-कहां इसे बेचा जाता था और कौन लोग इसमे शामिल है। इसी जांच कराई जा रही है। यदि पुलिस की लापरवाही सामने आती है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।


ब्रह्मपाल सिंह, सीओ


              जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे