दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥ असगर अली फैजी 

दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥


असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने खर्च से अधिक आए बजट दो करोड़ दस लाख को वापस कर दिया है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।सहायता प्राप्त अरबी, फारसी मदरसों के कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 में वेतन आदि के भुगतान के लिए यह बजट मिले थे। विभाग के पास इस मद में फरवरी माह तक धन खर्च करने के बाद एक करोड़ साठ लाख रूपया शेष बच रहा है। जिसे शासन को समर्पित करने के लिए कार्रवाई की गई है। इसी तरह से मदरसा मिनी आईटीआई योजना के अन्तर्गत अनुदेशकों, कार्मिकों के वेतन भुगतान आदि के लिए आए बजट में 50 लाख रूपया अतिरिक्त हो गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने बताया कि 11 फरवरी को मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अतिरिक्त बजट को वापस करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में कार्रवाई कर दी गई है। शासन को पत्र लिखकर धन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर