पुल का रेलिंग ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका ॥ असगर अली फैजी 

पुल का रेलिंग ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका ॥



असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ क्षेत्र के मरसतवा गांव के दक्षिण तरफ से सेखुई ताज जाने वाली सड़क के मध्य वर्षो पुराने बने पुल का रेलिग कई माह से टूटी हुई है। राहगीरों को इससे असुविधा झेलनी पड़ती है। रात के समय में अनजान राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।करीब पंद्रह वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा मरसतवा से सेखुई ताज तक सड़क का निर्माण कराया गया था। बाद में उक्त पुल का निर्माण भी हुआ। पहले केवल खड़न्जे की सड़क थी, लेकिन वर्तमान में विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे आवागमन में वृद्धि हुई। आवागमन की दृष्टि से उक्त पुल की रेलिग टूटने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है। अजय कुमार वर्मा, कनिकराम वर्मा, केशव प्रसाद, अकरम, राजीव कुमार, राम अचल आदि का कहना है कि उक्त सड़क पर स्थित पुल के रेलिग टूटने की जानकारी हम लोगों ने विभाग को दी, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही की गई है। ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से एक स्वर में अविलंब रेलिग बनवाए जाने की मांग की है।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर