मुख्यमंत्री ने संतोष अस्पताल, में बनाए गए 100 बैड के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण।


गाजियाबाद। कोरोनावायरस को लेकर सरकार बेहद गंभीर है ।जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के कई जिलों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं ।जहां 1 दिन पहले गौतमबुद्ध नगर में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और अधिकारियों के साथ बैठक ली गई ।इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगाई और आखिरकार उनका तबादला किया गया। वहीं दूसरे दिन गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ के द्वारा निरीक्षण किया गया  । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुराने बस स्टैंड के पास बने संतोष अस्पताल कार के द्वारा पहुंचे और वहां बहुत कम समय देते हुए वह अचानक ही वह लखनऊ जाने के लिए हिंडन एयरबेस पहुंच गए ।जबकि योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम के तहत गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बनाया गया कम्युनिटी किचन सेंटर का भी निरीक्षण करना था।


उसके बाद उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल संतोष अस्पताल का दौरा करने के बाद ही सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।सूत्रों की मानें तो जिस तरह से मुख्यमंत्री का प्रोग्राम प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था उस प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री संतोष मेडिकल कॉलेज के अलावा कहीं नहीं गए। जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है माना जा रहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के द्वारा बहुत कम समय दिया गया और प्रोग्राम के तहत अन्य जगह का भी निरीक्षण नहीं किया गया । लगता है कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री किसी बात से क्षुब्ध हैं,क्योंकि वह प्रोग्राम के तहत अन्य दूसरी जगह नहीं गए। आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संतोष मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वयं किया गया है। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किसी तरह के कोई निर्देश नहीं दिए गए। और सीधे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए निकल पड़े।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे