राजस्थान से पलायन कर के अपने घर पहुंचे मजदूर से कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

मसूरी। राजस्थान से पलायन कर के अपने घर पहुंचे मजदूर से कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। नोएडा से इस मजदूर को जंगलों के रास्ते अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर लाने वाला युवक भी संदेह के घेरे में है। आरोप है कि युवक खुलेआम अपने दोस्तों से मिल रहा है। इस मजदूर के छोटे बहन भाई भी मोहल्ले और पड़ोस में अन्य बच्चों से मिल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है।
     पेपर लड़ा स्थित पेट्रोल पंप के सामने जाकिर कॉलोनी निवासी स्व० जमील का बड़ा पुत्र आदिल मजदूरी करने राजस्थान गया हुआ था। लॉक डाउन होने के बाद आदिल राजस्थान में ही गिर गया था। किंतु शुक्रवार को किसी तरह से वह वहां से नोएडा के दादरी तक आ गया। यहां आकर उसने अपने एक दोस्त अब्दुल्लाह को बाइक लेकर दादरी बुला लिया। जहां से अब्दुल्ला उक्त युवक आदिल को बाइक पर बिठाकर घर ले आया। प्रशासन को इसकी सूचना न देने के चलते पड़ोसियों ने उसको घर में ही क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी। किंतु आरोप है कि युवक पड़ोस में अपने दोस्तों से मिलने चला गया। ऐसे में उसके पड़ोसियों ने आपत्ति जताई है। एक पड़ोसी जावेद चौधरी का कहना है कि यदि आदिल का चेकअप ना किया गया तो मोहल्ले के अन्य व्यक्ति भी उसके कारण संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी आदिल लापरवाही कर रहा है और वह घर से बाहर निकल कर अपने दोस्तों से मिल रहा है। यहीं पर फारूक नाम के एक व्यक्ति की दुकान पर प्रायः10-12 युवकों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है। कल रविवार को पुलिस ने आकर यहां कुछ सख्ती दिखाई थी किंतु फिर भी यहां की हालत नहीं सुधर पाई है। पड़ोसियों का कहना है कि इस दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक बेवजह कुछ लोग खड़े रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को यहां पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हाफिज अतहर, दानिश और रईसुद्दीन आदि ने संक्रमण के खतरे और लोकडाउन की इस घोर अनदेखी पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे