भदोही ! आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी


 


गोपीगंज,भदोही।


जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती ट्रक आग का गोला बन गयी। जिसे देख आसपास मौजूद लोग सहम गये। आनन-फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम छतमी के पास गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे के करीब एक ट्रक अशोक नगर मध्य प्रदेश से दाल लादकर कर वाराणसी को जा रही थी। अभी ट्रक नम्बर यू पी 79 टी 1974 एक ढाबे के सामने पहुंची ही थी कि ट्रक का पिछला टायर फट गया। जिससे सड़क पर चक्के के रिम के घर्षण से ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गयी। आग बढ़ते-बढ़ते पूरे ट्रक के बॉडी में पकड़ ली।
ड्राइवर राजू यादव पुत्र मानसिंह व खलासी गाड़ी से कुदकर बाहर निकलकर भागे। इसके बाद 112 को फोन किया। जिसपर मौके पर पहुंचे 112 व कोतवाल कृषणानंद राय ने फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया। फायरब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु फायरब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जासका। 
संयोग अच्छा रहा कि ट्रक के डीजल का टैंक नही फटा वर्ना बड़ी दुर्घटना को टाला जा नही जा सकता था। ड्राइवर के अनुसार ढाई सौ कुंतल मशूर की दाल ट्रक पर लदी थी। लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे