पीलीभीत ! ग्राहक बनकर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ, देर तक खोलने पर किराना गोदाम किया सील


 पीलीभीत


उल्लघंन करते हुए खाद्य सामान की बिक्री करना एक व्यापारी को महंगा पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर पहुंचे और व्यापारी का पूरा खेल पकड़ लिया। व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए उसका गोदाम सील कर दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी प्रवीन मलिक को सूचना मिली कि मोहल्ला निरंजनकुंज के निवासी मनोज लाला अपने घर से किराना सामान की बिक्री कर रहा है। इसकी सत्यता जानने को दोनों अफसर पहले ग्राहक बनकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां से 1100 रुपये का सामान भी खरीद लिया। इसके बाद अधिकारियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की। ग्राहक बनकर आए दोनों लोगों के अफसर होने का पता लगा तो व्यापारी के होश उड़ गए। बरामद खाद्य पदार्थ को सील कर व्यापारी पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गोदाम को सीज करवा दिया है क्योंकि व्यापारी शाम को भी दुकान खोलकर नियम विरुद्ध सामान की बिक्री कर रहा था। किराना सामान की बिक्री सुबह छह से नौ बजे तक ही हो सकती है।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर