बहराइच! एसडीएम ने पारले बिस्कुट एजेंसी पर की छापेमारी


बहराइच


एसडीएम ने पारले बिस्कुट एजेंसी पर की छापेमारी



पयागपुर क्षेत्र में पारले बिस्कुट की कालाबाजारी की शिकायत को गंभीरता से लेकर पयागपुर एसडीएम केपी भारती ने पुलिस बल के साथ बिस्कुट की एजेंसी पर छापेमारी की। उनके गोदाम पर कोई माल न मिलने पर उन्होंने कार्यवाही की चेतावनी दी है।


एसडीएम ने बताया कि उनको कई दुकानदारों की ओर से बराबर यह शिकायत मिल रही थी कि पारले बिस्कुट की एजेंसी की ओर बिस्कुट की कालाबाजारी की जा रही है। कुछ चुनिंदा दुकानदारों को ही बिस्कुट देकर माल खत्म कर दिया जा रहा है, और सभी दुकानदारों को बराबर वितरित नहीं किया जा रहा है। जिससे मार्केट में बिस्कुट ऊंचे दाम पर बिक रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरन्त एजेंसी मालिक जोखू राम जायसवाल के यहां छापेमारी की, किंतु मौके पर उनके गोदाम में कोई भी माल नहीं मिला।


यह पता लगा कि गुरुवार को ही माल आया था, जो बिक गया । इसके लिए उन्होंने पूरे महीने के खरीद बिक्री का ब्यौरा तलब किया है, ताकि यह पता चल सके कि फैक्ट्री से उनको कितना माल आया है और उसके सापेक्ष उन्होंने किन दुकानों को कितना- कितना माल दिया है। जिसका मिलान दुकानदारों के खरीद बाउचर से की जाएगी। यदि उसमें फर्क मिला तो एजेंसी मालिक पर कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए उन्होंने थानाध्यक्ष पयागपुर आरके सरोज को निर्देशित किया है कि वह इसका पूरा ब्योरा तलब करें।


इसके अलावा मंडी सचिव पयागपुर प्रमोद कुमार को पयागपुर क्षेत्र में बिस्कुट के साथ ही अन्य सामानों की कालाबाजारी न होने के लिए तैनात किया है, ताकि क्षेत्र में किसी भी खाद्य वस्तु की कालाबाजारी न हो सके। इस दौरान उन्होंने एजेंसी मालिक को यह चेतावनी दी है कि भविष्य में सभी दुकानदारों को माल दिया जाए और कालाबाजारी न की जाए। यदि इस प्रकार की शिकायत मिली तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र