*जनपद शाहजहांपुर देवी संपद इंटर कॉलेज का नाम फिर हुआ स्वामी धर्मानंद सरस्वती*
*जनपद शाहजहांपुर देवी संपद इंटर कॉलेज का नाम फिर हुआ स्वामी धर्मानंद सरस्वती*
ाी देवी संपद इंटर कॉलेज फिर से स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के रूप में जाना जाएगा।
शाहजहांपुर श्री देवी संपद इंटर कॉलेज फिर से स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के रूप में जाना जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव ने बोर्ड परीक्षा से पूर्व बरेली क्षेत्रीय कार्यालय की गलती को सुधार दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर मूल्यांकन केंद्र सूची से भी श्री देवी संपद इंटर कॉलेज का नाम हटवा दिया है।
दरसअल तीन वर्ष पूर्व विद्यालय का नाम श्री देवी संपद इंटर कॉलेज खत्म करके स्वामी धर्मानंद किया गया था। दो साल तक नए नाम से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा भी हुई। 2019 की अंकपत्र भी स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज नाम से नाम से आए। लेकिन इस वर्ष प्रवेश पत्र पर पुराना नाम श्री देवी संपद इंटर कॉलेज छप जाने पर विद्यालय प्रधानाचार्य डा.अमीर सिंह, प्रबंधक संतोष पांडेय ने आपत्ति की। माध्यमिक शिक्षा सचिव ने 6 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम जारी पत्र में विद्यालय के नाम परिर्वतन पर मुहर लगा दी।
वर्जन
माध्यमिक शिक्षा सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी विद्यालय के नाम परिवर्तन का पत्र आ गया है। अब स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज नाम से ही विद्यालय जाना जाएगा। मूल्यांकन में भी देवी संपद इंटर कॉलेज नाम हटा दिया जाएगा। इस कॉलेज में हाईस्कूल के 186 तथा इंटरमीडिएट के 107 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पुराना नाम छपने से सभी परेशान थे। विद्यालय प्रबंधक व मुमुक्षु शिक्षा संकुल अधिष्ठाता के प्रयास से समाधान हो गया है।
*डा. अमीर सिंह, प्रधानाचार्य- स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज*