मिशन शिक्षण संवाद की ऑनलाइन शिक्षा संचालित


गाजियाबाद। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित आईसीटी कार्यशाला के पांचवें दिन समूह संयोजिका नीरव शर्मा ने समूह का उद्देश्य बताते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों को आपस में जोड़कर सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। नीरव ने बताया कि शिक्षा का उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए सीखने और सिखाने की यह स्वयंसेवी और स्वैच्छिक पहल है


       डॉ रश्मि दुबे ने कार्यशाला में आईसीटी कार्य  को साझा किया।उन्होंने अपने विद्यालय की पीपीटी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के माध्यम से बेसिक के स्कूलों में आ रहे सकारात्मक बदलावों को दर्शाया। मिशन सहयोगी नवीन पोरवाल ने सारगर्भित बात के रूप में  सीखते-सिखाते मिलकर चलने पर बल दिया। उन्होंने काइन मास्टर ऐप पर का प्रस्तुतीकरण वीडियो के लिये फोटो के साइज़ का चयन, मीडिया ऑप्शन से सिलेक्शन, वीडियो में आडियो ऐड करना,  किसी फोटो पर टैक्स्ट ऐड करना, सभी प्रकार के एनिमेशन, फॉन्ट, कलर आदि के टिप्स दिए।


      कार्यशाला में 155 अध्यापकों ने सक्रिय प्रतिभाग करते हुए तन्मयता व उत्सुकता के साथ आईसीटी की कार्यशाला में पर काम करना सीखा। इस अवसर पर मोहम्मद असलम, डॉ नीतू शर्मा, आदित्य, ओजस्विनी, सुषमा तिवारी, देवांकुर भारद्वाज, काजल शर्मा, अलका शर्मा व मोहम्मद आमिर आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संकलनकर्ता वीणा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 29  जून तक जारी रहेगा। सत्र समाप्ति नवीन पोरवरल ने आभार प्रकट किया।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर