*जनपद शाहजहांपुर में घर के सामने शराब बेचने से मना किया तो की फायरिंग*

 


घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। 


 


शाहजहांपुर, घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला ककराखुर्द निवासी छोटे पठान का आरोप है कि पड़ोसी रानू घर के सामने ही अवैध रूप से शराब बेचता है। इसको लेकर जब मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। आरोप है कि फायरिंग करते हुए जान से मारने का भी प्रयास किया।


 


पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गया। वहीं सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई पेशावरी निवासी गुड्डू व डेयरी संचालक एजाज का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुड्डू का आरोप है कि एजाज ने देर रात घर के सामने आकर गाली-गलौज शुरू का दिया। विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। घर में घुसकर बमुश्किल जान बचाई। इसके बाद सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने आरोपित एक परिजन काे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


 


 


आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।


 


संजय कुमार, एएसपी सिटी


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे