जनपद शाहजहांपुर शराब के नशे में बड़े भाई की गला दबाकर हत्या

जनपद शाहजहांपुर शराब के नशे में बड़े भाई की गला दबाकर हत्या


शाहजहांपुर शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव चारपाई पर लिटाकर भाग गया। ग्रामीणों की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।


खुदागंज थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी रमनपाल सिंह मां माया देवी के साथ रहते थे। जबकि दो छोटे भाई ओमवार व निर्भान सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। तीसरे नंबर का दीवान सिंह गांव में ही फुफेरे भाई धर्मपाल सिंह के साथ करीब दस साल से रह रहा था।  रमनपाल सिंह का मां माया देवी से विवाद हो गया था। इसके बाद मां-बेटा खाना खाकर बरामदे में सो गए। कुछ देर बाद दीवान सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए रमनपाल के पास पहुंच गया। उसने मां से विवाद करने को लेकर रमनपाल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को शांत कराया। इसके बाद दीवान वहां से चला गया।  11 बजे फिर गाली-गलौज करते हुए वहां पहुंच गया, तो माया देवी गांव में ही रह रहे रिश्तेदार धर्मपाल को बुलाने पहुंच गई। इसी बीच उसने रमनपाल की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।


पत्नी छोड़कर चली गई मायके


मौसेरे भाई अवधेश ने बताया कि रमनपाल की पत्नी तीन बच्चों संग कई साल पहले मायके चली गई थी। रमनपाल भी शराब पीने के आदी थे जिस वजह से घर में अक्सर विवाद होता रहता था। रमनपाल इन दिनों बीमार चल रहे थे। सांस भी फूलने लगती थी। काम-काज करने में दिक्कत होने लगी थी।


वर्जन


शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था। इसी में रमनपाल की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर उसी आधार पर कार्रवाई होगी।


परमानंद पांडेय, सीओ तिलहर


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे