रामनगर पूर्व सभासद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व महामंत्री विपिन सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि प्रसिद्ध कूपचौक स्थित मनाई गई।
गाज़ियाबाद । अगले महीने से हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कैंप में ज़ायरीन को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। हज के तीन फर्ज और छह वाजिबात समझाने के साथ ही रसूले अकरम का हज का तरीका भी बताया गया। जिला हज ट्रेनर डॉ० मुहम्मद सलीम चौहान ने हाजियों का आह्वान किया कि वह तरबियती कैंपों में खूब अच्छी तरह से सीख कर हर अदा करने जाएं। उनका कहना था कि देखकर हज करने से बेहतर है सीख कर हज किया जाए। डॉ चौहान ने सऊदी हुकूमत के सख्त कानूनों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां पर चोरी करने वाले के हाथ काटने और नशे का कारोबार करने वाले को मौत तक की सज़ाएं भी दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हरमैन शरीफ़ैन जाकर हाजियों को सिर्फ़ अल्लाह की इबादत में ही अपना क़ीमती टाइम ख़र्च करना चाहिए। प्लेन में ले जाने वाले सामान और उसके वजन की चर्चा करते हुए बताया कि 40 किलो के दो बैग लगेज में और 7 किलो का एक हैंडबैग अपने साथ हवाई जहाज़ में लेकर जाया जा सकता है। किसी भी तरह का लिक्विड, ज्वलनशील पदार्थ, इंडक्शन चूल्हा, बीड़ी-सिगरेट व तंबाकू आदि को हाजी अपने साथ नहीं लेकर जा सकते। हाजियों को...
इलाहाबाद । हाईकोर्ट ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा शिक्षकों के ख़िलाफ़ की जा रही जांच पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में स्वयं जांच करने के लिए निर्णय लेने का समय भी दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने राजेश यादव व 16 अन्य की याचिका पर दिया है। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
गाजियाबाद। पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच का रजापुर कि ब्लाक संसाधन केंद्र पर आरम्भ किया गया। सेवारत अध्यापकों को दिए जाने वाले इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा परिभाषित 10 जीवन कौशलों को छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के जीवन में परिलक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार मलिक के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रवक्ता व प्रशिक्षण के समन्वयक सुधीर जायसवाल व सह समन्वयक नंद किशोर ने सीखे गए कौशलों को अपने जीवन में भी उतारने का अध्यापकों से आह्वान किया। स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्या डॉ० विनीता त्यागी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को लाइफ स्किल डेवलप करने के टिप्स दिए जाएंगे। फिजिकल और मेंटल स्किल के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए उन्होंने मेंटल स्किल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। संदर्भ दाताओं ने आत्म जागरूकता, समस्या समाधान, भावना व तनाव प्रबंधन...
लखनऊ। सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पंजीकरण 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और 15 मार्च इसकी अंतिम तारीख़ है। मगर अब सेना में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन होने वाला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण करना ज़रूरी है, इसलिए युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य है। सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर सोमवार को बरेली भर्ती कार्यालय पर एआरओ कर्नल परब अमित आनंद ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती में होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के अधीन बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिले के युवा भाग ले सकते हैं। नई प्रक्रिया के तहत युवाओं को पहले चरण में joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड और हाईस्कूल के प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं। आवेदन प्रक्रिया डिजिलॉकर से लिंक होने के कारण पहले इन दस्तावेजों को उस पर अपलोड करना होगा। दूसरे चर...
ग़ाज़ियाबाद। जीवन को सही तरीके से जीने की विभिन्न कलाओं और कौशलों को उभारने और सकारात्मकता के विकास के लिए बेसिक अध्यापकों को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांच दिवसीय इस जीवन कौशल प्रशिक्षण में आत्म जागरूकता, सृजनात्मक चिंतन, समस्या समाधान, तनाव प्रबंधन, समानुभूति, भावना प्रबंधन, संप्रेषण, समालोचनात्मक चिंतन और पारस्परिक संबंधों को विकसित करने के टिप्स देने के साथ ही सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने के गुर भी सिखाए जाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रज़ापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आरंभ किया गया है। जिले भर के 200 सीनियर बेसिक और कमपोजिट विद्यालयों से एक-एक अध्यापक को इस प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया है। उप शिक्षा निदेशक और डाइट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक ने सोमवार को इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। आरंभिक सत्र में प्राचार्य ने अध्यापकों का आह्वान किया कि सृजनात्मक और नवाचार के क्षेत्र में वो जो भी कुछ सीखें उसका...
ग़ाज़ियाबाद। नए शैक्षिक सत्र में बेसिक शिक्षकों को टेबलेट से अपनी हाज़िरी दर्ज करानी होगी। प्रत्येक शिक्षक के लिए यह यह लाजिमी किया जा रहा है कि वे हर रोज़ छः बार सेल्फी के माध्यम से स्कूल निदेशालय को अपनी उपस्थिति का सुबूत दें। 👉 प्रार्थना सेल्फ़ी 👉 सुबह कब पहुंचे उसकी सेल्फ़ी 👉 शिक्षण में क्या चल रहा उसकी सेल्फ़ी 👉 एमडीएम के बाद की सेल्फ़ी 👉 गतिविधियों की सेल्फ़ी 👉 विद्यालय बंद करते समय सेल्फ़ी प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट दैने की तैयारी है। नए सत्र में इसी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। पिछले दिनों स्कूल शिक्षा महा निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया था किं टेबलेट का टैंडर हो चुका है। जल्द ही खरीद प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी। मार्च के अंतिम साताह में टेबलेट स्कूलों तक फ्हुंचाए जाने लगेंगे। इसके माध्यम से शासन की और से जो भी सुचनाएं मांगी जाती हैं उन्हें अपलोड करना होगा। शिक्षक विद्यालय में कब पहुंचै, शिक्षण में क्य...
मसूरी। जुआरियों, चोरों, बदमाशों, झगड़ालुओं और अपराधी प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए कस्बे की गलियों और कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बीडीसी सदस्य नौशेर ने बताया कि अपराधियों के बढ़ते ग्राफ को रोकने और अपराधियों की पहचान के लिए डबल सुरक्षा वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज पहले चरण में कस्बे की जाफर कॉलोनी में 48 सीसीटीवी कैमरों को नेट का कनेक्शन देकर ऑनलाइन चालू कर दिया गया है। ब्लाक प्रमुख पति राहुल चौधरी ने आशा व्यक्त की कि सीसीटीवी कैमरे लगने से मोहल्ला वासी अब स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरा योजना के पहले चरण में मसूरी स्थित जाफर कॉलोनी की सभी गलियों में कुल 48 क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गए हैं। ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के सदस्य नौशेर ने बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने निजी खर्चे पर ये सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र पंत तथा ब्लाक प्रमुख पति राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इंस्पेक्टर रविंद्र चंद्र पंत ने बताया कि...
ग़ाज़ियाबाद। ज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज से आई टीम के द्वारा जनपद गाजियाबाद में विज्ञान एवं गणित के संबंध में विद्यार्थियों की दक्षता के आकलन हेतु राज्य स्तर के दो दिवसीय सर्वे के दूसरे दिन दो विद्यालयों का आकलन किया गया। एएससीई श्री ए. के. गौतम और श्री प्रमेंद्र कुमार की टीम का उद्देश्य जनपद में गणित और विज्ञान की शैक्षिक स्थितियों का सर्वे करना था। विज्ञान एवं गणित के क्रियाकलापों से अवगत होने के संबंध में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से 5 विद्यालयो का सर्वे किया जाना था। इस क्रम में आज टीम द्वारा कमपोजिट विद्यालय साहिबाबाद, कंपोजिट विद्यालय वैशाली नगर क्षेत्र में टीम द्वारा सर्वे किया गया। टीम द्वारा प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, 2 शिक्षकों और 15 छात्रों का सर्वे फॉर्म भरवाया गया। सर्वे फॉर्म में बच्चों की गणित/ विज्ञान किट की जानकारी, उसके प्रयोग करने के तरीके, विज्ञान के तथ्यों की जानकारी, गणित के सूत्रों और प्रत्ययो की जानकारी, गणित और विज्ञान के प्रयोग की स्थिति के बारे में प्रश्न किए गए। कमपोजिट विद्यालय वैशाली के विज्ञान कक्ष और टीए...