शिक्षकों को शैक्षिक सपोर्ट देंगे एआरपी


 


मसूरी। विकासखंड रजापुर में कार्यरत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सपोर्ट के लिए भ्रमण कर रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक एआरपी को 30 विद्यालय में सपोर्टिव सुपरविजन करना है। शैक्षिक सपोर्ट का यह डाटा प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है।


 


       कंपोजिट स्कूल, ढबारसी में एआरपी रेनू चौहान, अंशुमान भारद्वाज तथा अमित कुमार ने सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान स्कूल के शिक्षकों की संक्षिप्त बैठक करते हुए कक्षा अवलोकन पर आधारित कंक्रीट इनपुट भी दिया। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार एआरपी, एसआरजी एवं डाइट मेंटर एक दूसरे के समन्वय स्थापित कर छात्रों को अधिगम स्तर के उन्नयन हेतु कार्य करेंगे। प्रेरक स्कूल बनाने तथा मिशन प्रेरणा को प्रभावी बनाने के लिए डाइट के प्राचार्य व मेंटर, बीएसए ऑफिस के डीसी और अन्य अधिकारी भी स्कूलों का भ्रमण करेंगे।  


 


     भ्रमण के दौरान एआरपी ई-पाठशाला के प्रति विशेष सतर्क रहने के लिए कहा। सभी एआरपी ने व्हाट्सएप ग्रुप, दूरदर्शन, तथा रेडियो से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का सही-सही रिकॉर्ड दर्ज करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे जो ई-पाठशाला से न पढ़ रहे हों, उन्हें सोशियल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखते हुए ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के लिए कुछ देर के लिए स्कूल में बुलाकर होमवर्क दिया जा सकता है। लाउडस्पीकर शिक्षक द्वारा भी छात्रों को शिक्षित कर सकते हैं।


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे