जनपद शाहजहांपुर नेपाल से पंजाब जा रही बस पलटी


शाहजहांपुर,  नेपाल से यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रही प्राइवेट बस खुटार क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार 60 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक चला गया।


नेपाल के सिद्धार्थनगर जिले के कृष्णानगर थानाक्षेत्र से चालक काला सिंह शनिवार रात नौ बजे प्राइवेट बस से 60 यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था।  सुबह खुटार थानाक्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास अचानक बस के सामने एक ट्रक आ गया। ट्रक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से ही बस को सीधा कराया गया। अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद खुटार से मिस्त्री को बुलाकर उसे ठीक कराया गया।


मजदूरी करने निकले थे


बस में सवार प्रेम सागर, शिव, विशाल, श्रवण कुमार, रतनलाल, दीपू, दिनेश दास आदि ने बताया कि लुधियाना मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे के बाद सभी ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी।


मजदूर ने समझा दर्द


क्षेत्र के ही रतन लाल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर श्रवण कुमार ने हादसे के बाद भूखे-प्यासे यात्रियों का दर्द महसूस करते हुए उन्हें स्वयं ही खाना बनाकर खिलाया। श्रवण कुमार की मानवता देख सभी ने उसके जज्बे की सराहना की।


हादसे की जानकारी नहीं है। इस बारे में पुलिस को मौके पर भेजकर जानकारी जुटाई जाएगी। यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।


जयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष


India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर