जनपद शाहजहांपुर मे ध्वस्त होंगे 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन

*जनपद शाहजहांपुर मे ध्वस्त होंगे 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन*
 जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
जिले के 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन ध्वस्त होंगे। भवनों के परीक्षण के बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता दर्शन जायसवाल की अध्यक्षता में गठित समीति ने स्वीकृति दे दी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी विकास खंडों से सूची मंगाकर ध्वस्तीकरण के बाद मलबा नीलाम करने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर जिले के 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन ध्वस्त होंगे। भवनों के परीक्षण के बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता दर्शन जायसवाल की अध्यक्षता में गठित समीति ने स्वीकृति दे दी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी विकास खंडों से सूची मंगाकर ध्वस्तीकरण के बाद मलबा नीलाम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए विभागों से सूची मांगी। जिसके बाद बीएसए ने 460 बेसिक स्कूलों के ध्वस्तीकरण की संस्तुति के साथ रिपोर्ट भेजी है। परीक्षण समिति में लोक निर्माण विभाग तथा लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता भी शामिल थे। मिशन कायाकल्प से बनेंगे नए भवन बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन को गिराए जाने के बाद वहां मिशन कायाकल्प के तहत नए भवन बनेंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूची के परीक्षण के बाद प्रशासन को रिपेार्ट भेजी गई। भैंसटा कला में नए भवन को बजट स्वीकृत भैंसटा कला प्राथमिक विद्यालय का भवन गत वर्ष ही जर्जर घोषित हो चुका है। नए भवन के लिए आठ लाख का बजट स्वीकृत हो चुका है। इसी वित्तीय वर्ष में भवन बनाने की तैयारी है। खाली नहीं कराया भवन वहीं, रेलवे स्टेशन के पास स्थित यूपी एग्रो के जर्जर भवन को अब तक खाली नहीं कराया है। जबकि भवन गिराने की अनुमति के लिए संस्तुति की जा चुकी है। गोदाम में किसानों व श्रमिकों की आवाजाही रहती है। वर्जन 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन को ध्वस्त करने की गठित समिति ने संस्तुति कर दी है। जर्जर भवन में संचालित कार्यालयों को शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे