सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खमरिया क्षेत्र मे टी बी खोजी अभियान की हुई शुरुआत दवा की किट भी वितरित।जादूगर द्वारा किया गया प्रदर्शन

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खमरिया क्षेत्र मे टी बी खोजी अभियान की हुई शुरुआत दवा की किट भी वितरित।
लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट
जादूगर द्वारा किया गया प्रदर्शन राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के ‘टी.बी. हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक तीन चरणों में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान (एसीएफ) चलाया जा रहा है। इस दौरान टीबी खोज के साथ साथ कोविड के मरीज भी खोजे जा रहे है। शनिवार को अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0 के0 स्नेही ने एक क्षय रोगी को दवा की किट देकर टीबी के सम्भावित मरीजों की खोज में घर घर जाने वाली टीमो को रवाना किया था। अधीक्षक डॉ0 स्नेही ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपके घर पर टीम आये तो उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब दें, जिससे हम होने वाली टीबी जैसी बीमारी से बचे रह सकते है, और प्रधानमंत्री द्वारा भारत को सन 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे सकते हैं। डॉ. स्नेही ने बताया कि इस चरण में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक शहरी और ग्रामीण मलिन बस्तियों में क्षय रोग की टीमें घर जाकर लोगों की स्क्रीनिग कर बलगम की जांच कर रही है। इस दौरान एचआइवी व डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की विशेष रुप से जांच हो रही है । खोजी अभियान में मिलने बाले मरीज का पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर करते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया जा रहा है । उन्होंने ने बताया कि टी.बी. के निदान हेतु यह जरूरी है कि जीवाणु का पता लगाने के लिए लगातार तीन दिन तक कफ की जाँच करवाई जाए। वह रोगी, जो पूरी इलाज नहीं करवाते अथवा दवा अनियमित लेते हैं, उनके लिए रोग लाइलाज हो सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है। क्षयरोगी को बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तम्बाकु, शराब अथवा किसी भी नशीली वस्तु से परहेज करना चाहिए।डॉ0 स्नेही ने बताया कि घर-घर खोज अभियान के दौरान विभाग द्वारा 20 टीमें बनाई गई हैं जिनमें लगभग 40 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता और 4 सुपरवाईजर हैं, द्वारा ब्लॉक की 20 प्रतिशत जनसंख्या को इस अभियान के दौरान आछादित किया जा रहा है | इस दौरान क्षय रोग विभाग के स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता के साथ डॉ 0एम एल सुमन ,डॉ 0हसमत आरा, अनिल कुमार राज ,दीपक मिश्रा , विजय कुमार योगचार्य ,शिबम वर्मा,ओर प्रथ्वी पाल आदि मौजूद रहे ।

India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे