अब यूपी में भी 300 यूनिट फ़्री बिजली और महिलाओं को फ्री बस यात्रा जैसी सुविधाएं देगा आप गठबंधन, जासूसी को बताया सरकार की हताशा


             नगरा (बलिया)। मिशन 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करके पिछड़ा वर्ग के साथ समाज के सभी वर्ग के वंचितो को न्याय दिलाने हेतु गठ बन्धन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक विधायक बनाकर भेजें जिससे दिल्ली की तर्जपर जनमानस को सीधा लाभान्वित करके उत्तर प्रदेश के भी गरीबों तक सुविधा दिलाई जा सके। सोमवार को आयोजित नगरा में जनता क्रान्ति पार्टी राष्ट्रवादी के तत्वाधान में आयोजित पिछड़ा हिस्सेदारी रैली को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की तरह लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को सरकारी बस में यात्रा फ्री सहित अन्य लाभकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि भारतीय संघर्ष समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० मदन राजभर ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनते ही बेरोजगारों को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और बृद्धा व विधवा को ढाई हजार रुपये पेंशन कर दिया जाएगा।
              जनता क्रान्ति पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि पिछडों के हक हकूक की लड़ाई के लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा। आप आदमी पार्टी सहित गठबंधन की सरकार बनती है तो 27 प्रतिशत आरक्षण पूर्णरुप से लागु किया जाएगा तथा बिहार सरकार की तरह यहां भी कर्पूरी ठाकुर फार्मुला लागू किया जाएगा।
            रैली को रमाशंकर चौहान, रामजी, श्री जनक चौहान राजवंशी, सुनिल सिंह, जवाहर चौहान, संजीव, संजीत, रामचन्द्र, व्यासमुनी चौहान, रामनगीना, विनोद चौहान आदि ने भी सम्बोधित किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्ता ने किया।

India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे