सऊदी में ब्रिटेन के एक और राजनयिक ने कबूला इस्लाम, मदीना से शेयर की अपनी तस्वीर

      मदीना।  सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ख़द इसका ख़ुलासा किया और मदीना शहर से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जेद्दाह में ब्रिटिश कौंसुल जनरल ने अपना नाम बदलकर अब सैफ़-अशर रख लिया है। अशर अब ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक बन गए हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूल किया है।

   

     सोशल मीडिया पर अशर की एक तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है जिसमें वो मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिख रहे हैं। ज्ञातव्य है कि मस्जिद अल नबी को हरम अल नबी भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में मुस्लिम के अतिरिक्त अन्य किसी भी धर्म के व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। अपने ट्वीट में अशर ने लिखा, 'अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैग़म्बर की मस्जिद में फ़ज्र की नमाज़ पढ़कर मैं बहुत ख़ुश हूं।'

         अशर ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने लिखा, 'कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा ब्रिटिश यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए मुझे यकीन है कि यह संख्या अब और बढ़ेगी।' 

       बता दें कि अशर पहले ब्रिटिश राजनयिक नहीं हैं, जिन्होंने इस्लाम अपनाया हो। इससे पहले , सऊदी अरब में ब्रितानी राजनयिक कॉलिस ने भी इस्लाम अपनाकर साल 2016 में हज यात्रा की थी। कॉलिस ने कहा था, '30 सालों तक मुस्लिम समुदायों के बीच रहने के बाद और हुदा से शादी से ठीक पहले मैंने इस्लाम कबूल कर लिया है।'

India covid cases graph

Popular News

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे