बेसिक स्कूलों के शिक्षकों का भी बनेगा रिपोर्ट कार्ड, औचक निरीक्षण कर पूछे जाएंगे सवाल

 

        मेरठ।  प्रदेश के बेसिक स्कूलों में हर टीचर का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। शासन के निर्देशों पर सत्र 2022-23 से ऐसा किया जाने वाला है। शासन की मनशा के अनुरूप टीचर्स का भी बच्चों की तर्ज़ पर आंकलन ज़रूरी है। उसी आंकलन के आधार पर ही टीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेश स्तर से ही इनका रिपेार्ट कार्ड तैयार किया जाएगा जो उनके पूरे साल के काम के आधार पर ही तैयार होगा।

       बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को अपने द्वारा करवाई जाने वाली एक्टिविटी की रिपोर्ट, उनकी क्लास में पढऩे वाले बच्चों के रिपेार्ट कार्ड व उनके डवलपमेंट आदि के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। इसके साथ ही बच्चों को वो किस तरीके से पढ़ा रहे हैं, उनके होते क्लास में कितने बच्चे बढ़े हैं सभी कुछ देखा जाएगा।

      हर स्कूल के प्रधानाध्यापक को अपने यहां टीचर्स अटेंडेंस रजिस्टर के साथ ही आकलन रजिस्टर भी रखना होगा। निरीक्षण के समय इस रजिस्टर को भी चेक किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कौन कितने बजे आ रहा है? कितनी छुट्टी ले रहा है? वहीं, कोई टीचर वर्क में केवल पढ़ाने का ही काम कर रहा है या कुछ अलग भी बच्चों को करवा रहा है। अगर, अलग करवा रहा है तो उसके नंबर अलग दिए जाएंगे। बीएसए  योगेंद्र कुमार ने बताया कि अब हर साल के लास्ट में टीचर्स का भी रिकॉर्ड देखा जाएगा। उसके बाद उनका भी रिजल्ट बनाया जाएग।

      स्कूलों में टीचर्स का औचक निरीक्षण कर मौखिक सवाल करके भी उनसे जाना जाएगा कि वो शिक्षा दीक्षा के प्रति कितना जागरूक हैं। उनको कितनी नॉलेज है, इसके साथ ही उनसे संबंधित विषय के ऑप्शनल सवाल कर के देखा जाएगा कि वो कितना जानते हैं। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि टीचर्स का भी आंकलन करना जरूरी है। पता लगना चाहिए वो अपने विषय और विभाग के प्रति कितना अपडेट हैं। शासन के निर्देशों पर अब ऐसा किया जाएगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स